ATM Se Paise Kaise Nikale Best तरीका मात्र 1 मीनट में

जब हम पहली बार ATM कार्ड बैंक से बनवाते हैं और जब एटीएम कार्ड के प्रयोग से हम पैसे निकालने के बारे में सोचते हैं या फिर कोई दोस्त एटीएम कार्ड देकर बोलता हैं की ATM से पैसे निकाल कर आओ तो हमारे दिमाग में सबसे पहले सवाल आता है की ATM Se Paise Kaise Nikale?

क्योंकि जब हमें हाथ में प्रथम बार बैंक या डाकघर द्वारा आपके हाथ में एटीएम कार्ड आता है तो हमें पता नहीं होता है की एटीएम कार्ड का इस्तमाल कैसे करना है और ATM Se Paise Kaise Nikale हैं कार्ड को एटीएम में लगाने से पहले 10 बार सोचते है की कोई हमसे गलत तो नहीं हो जाये गए हमारे बैंक में से पैसे तो नहीं कट जाएगा | लेकिन आज हम बातएंगे की एटीएम से किस प्रकार पैसे निकलते हैं|

ATM Se Paise Kaise Nikale

ATM से पैसे कैसे निकले – ATM Se Paise Kaise Nikale

एटीएम कार्ड के मदत से पैसा कैसे निकलते हैं हम अपने भाषा में बताएंगे जिस से आपलोग पैसे एटीएम से निकल सकते है निचे Step by Step फोटो के साथ बताये है की ATM Se Paise Kaise Nikale लेकिन उस से पहले हम लोग ये भी जानेंगे की एटीएम क्या है एटीएम का फुलफॉर्म क्या हैं चलिए हम जानते हैं कि ATM Se Paise Kaise Nikale?

ATM क्या है और एटीएम का फुल फॉर्म क्या होता हैं?

ATM का फुल फॉर्म होता हैं Automated Teller Machine होता है यह एक इलेक्ट्रॉनिक मशीन हैं जिस से 24 घंटे पैसे निकलने का सुविधा होता हैं और उस बैंक का एटीएम हो या नहीं हैं आप बिना पैसे चार्ज किये उपयोग कर सकते हैं| एक महीने 3 से 4 बार आप एटीएम से बिना शुल्क दिए आप पैसे को निकल सकते हैं उस के बाद एक ही महीने में आप तीन बार से ज्यादा आप निकलते हैं तो आपको शुल्क देना होगा|

सभी बैंक के एटीएम मशीन से पैसे का Cash withdraw करने के एक ही सामान होता हैं इसी लिए हम कोई एक बैंक का उदाहरण ले लेते हैं –

                          ATM Se Paise Kaise Nikale

STPE 1: किसी भी बैंक के एटीएम कार्ड से एटीएम में से पैसे निकलना है तो एटीएम कार्ड के साथ एटीएम मशीन पर जाना होगा |

STPE 2: अब सबसे पहले एटीएम मशीन में जहां पर एटीएम कार्ड डालते हैं उसमें एटीएम कार्ड को डालना है ध्यान रहे की एटीएम कार्ड में जिस तरफ चिप लगी होती है उसे आगे की ओर चिप को ऊपर की तरफ रखकर डालना है ATM Se Paise Kaise Nikale

STEP 3:अब आपके सामने स्क्रीन पर select your language(अपनी भाषा चुनें) का विकल्प आएगा जिसमें इंग्लिश और हिंदी दोनों में से किसी एक का आप को करना है।

ATM Se Paise Kaise Nikale

STEP 4: अब स्क्रीन पर please select transaction के नीचे बहुत सारे विकल्प वैसे आपको withdrawal पर क्लिक करना है।

STPE 5:अब स्क्रीन पर please enter your pin यानी कि अब आपको अपने 4 अंकों के एटीएम पिन को टाइप करना है।

ATM Se Paise Kaise Nikale

STPE 6: अब आपको जितना पैसा निकलना है उतना अमाउंट डालना हैं|

STPE 7: इसके बाद आपको थोड़ा इंतजार करना है। जैसे ही ट्रांजैक्शन सफ़ल होगा तब आपके पैसे बाहर आ जाएंगे और आपको पैसे ले लेना है।

ATM Se Paise Kaise Nikale
STPE 8: पैसे निकलने के बाद अब एटीएम को बहार निकल लेना जब एटीएम मशीन जब पी पी बजने लगे तब आप एटीएम कार्ड को बहार निकल ले|

 

ATM Se Paise Kaise Nikale
ऊपर जो आपको ATM Se Paise Kaise Nikale इसके बारे में जो जानकारी दी है ओ लगभग सभी बैंक के एटीएम में काम करता हैं और बाकि अन्य एटीएम भी इसी प्रकार से कार्य करता हैं जिसमे कुछ एटीएम स्क्रीन टच और कुछ एटीएम कीपैड वाला है|

 

BOB ATM SE PAISE KAISE NIKALE

अगर आप बैंक ऑफ़ बड़ौदा के ग्राहक है और आपको बैंक के तरफ से एटीएम भी मिला हैं और आपको इस्तमाल करने नहीं आता है तो ये निचे दिए गए वीडियो पर जाकर देखे|

https://youtu.be/tcxC6s8ywMc?si=m4p-kHRr0ibqqCqi

BOI ATM SE PAISE KAISE NIKALE 

क्या आप अपने खता बैंक ऑफ़ इंडिया बैंक में खोलए हैं तो आपके पास बैंक ऑफ़ इंडिया के एटीएम भी होगा और पैसे भी निकलते होंगे और पैसे नहीं निकलना आता हैं तो निचे वीडियो हैं देखलो |

https://youtu.be/ZK72CZc5SBE?si=s8iXn1rvGTo2UyQf

SBI ATM SE PAISE KAISE NIKALE

आपलोग सभी एटीएम से पैसा कैसे निकले ये जानना चाहता है तो वीडियो को देख ले|

https://youtu.be/HX_qzGk7FaU?si=RzoIKOExE8X7nEeC

PNB ATM Se Paise Kaise Nikale

आप जानना चाहते है की PNB ATM Se Paise Kaise Nikale तो ये वीडियो देखलो|

https://youtu.be/QpOPysf1rEM?si=jFYC3HIocJ1Q0BJo

HDFC atm se paise kaise nikale
आपका अकाउंट HDFC बैंक में है (जो की एक प्राइवेट बैंक है) और आपको जानना है की HDFC एटीएम से पैसे कैसे निकाले तो इसका पूरा प्रोसेस नीचे दिए गए वीडियो में दिया गया है|

https://youtu.be/bDtg6IV52do?si=TiaWEmMHXfSulMMj

Central bank atm se paise kaise nikale

आप अपने अंजदीकी बैंक सेंट्रल बैंक के ग्राहक हो और आपके पास एटीएम है और पैसे नहीं निकलने आता है और आप Central bank atm se paise kaise nikale ये देखने के लिए निचे के वीडियो को देखे|

https://youtu.be/HyHQffg_WOQ?si=rQA5CbkpNJCJ67v1

FAQ

1.Q पहली बार एटीएम का उपयोग कैसे करें?

किसी भी बैंक के एटीएम कार्ड से एटीएम में से पैसे निकलना है अब सबसे पहले एटीएम मशीन में जहां पर एटीएम कार्ड डालते हैं उसमें एटीएम कार्ड को डालना है ध्यान रहे की एटीएम कार्ड में जिस तरफ चिप लगी होती है उसे आगे की ओर चिप को ऊपर की तरफ रखकर डालना है|

2.Q एटीएम का उपयोग कैसे करते हैं?

एटीएम का उपयोग एटीएम मशीन में पैसे निकलने के लिए करते है लेकिन अब UPI GOOGLE PAY, PHONE PAY चलाने के लिए करते है |

3.Q एटीएम से कितना पैसा निकाल सकते हैं?

रोजाना आप एटीएम से 50 हज़ार तक पैसे को निकल सकते है लेकिन आप महीने में 3 से ज्यादा पैसा के आदान प्रदान करने के बाद आपको टेक्स देना पड़ेगा|

4.Q एटीएम कितने साल का होता है?

एटीएम बैंक के मुताबित आपको निश्चित सिमा के अबधि तक के मिलता हैं कितना में 4 साल कितना में 6 साल तक के लिए मिलता हैं|

5.Q डेबिट कार्ड का दूसरा नाम क्या है?

डेबिट कार्ड के दूसरा नाम एटीएम कार्ड हैं जिस से आप कही भी शॉपिंग कुछ खाने का सामान और अन्य सामान ख़रीद सकते हैं|

6.Q 1 साल में एटीएम का चार्ज कितना लगता है?

1 साल का एटीएम या डेबिट कार्ड का चार्ज आपको लगभग 200 के करीब पैसा में काटता है|

Leave a comment