Buddha Best Motivational Stories कभी हार नहीं मानोगे

Buddha Best Motivational Stories – एक समय की बात है बुद्ध की पाठशाला में हजारों की संख्या में बौद्धिक विद्यार्थी गण थे और सभी को बुद्धिक शिक्षा देते थे और जब उनका कोई शिष्य बुद्धत्व को प्राप्त हो जाता वो उसे किसी एक दिशा में भेज कर वहां के लोगों को जागरूक करने और ज्ञान देने के लिए जाने की आज्ञा देते थे – Buddha Best Motivational Stories – कभी हार नहीं मानोगे |

Buddha Best Motivational Stories

Buddha Best Motivational Stories – कभी हार नहीं मानोगे

बुद्ध का एक शिष्य बुद्ध के साथ 6 वर्षों से ज्ञान का प्राप्त कर रहा था वो एक दिन महात्मा बुद्ध के पास आया और बुद्ध से कहा हे बुद्ध मुझे आपके सरण में 6 वर्षो से आपके साथ हूँ मेरे बाद कितने शिष्य आए उन्हें आप बौद्धिक ज्ञान की प्राप्ति करा कर आप ज्ञान देने के लिए किसी न किसी दिशा में भेज देते है लेकिन मुझे अभी तक नहीं भेजा क्यों क्या मुझे अभी तक बौद्धिक ज्ञान की प्राप्ति नहीं हुई है क्या महात्मा इस बात को सुन कर बुद्ध मुस्कुराएं और बोले यह बात तो तुम्हे समझना होना चाहिए की मुझे अभी तक ज्ञान की प्राप्ति हुई है की नहीं शिष्य बोला हे बुद्ध आपने मुझे इन 6 सालों में जो भी उपदेश दिया मुझे वो सब याद है आपकी दिए हुए उपदेश में से हर एक उपदेश याद है जिसे आपने दिए है यदि आपको यकीं नहीं है तो आप मुझ से कोई प्रशन भी पूछ सकते है मैं आपको सभी प्रशन के उत्तर देने के लिए सक्षम हूं आप मुझे एक मौका देकर देखिये ताकि मैं किसी भी दिशा में जाकर मैं अपने ज्ञान का महत्व देखा सकू | बुद्ध ने अपने शिष्य से कहा ज्ञान की बातों को याद रखने से कुछ नहीं होता है जब तक आप उसे अपने आचरण में न लाओ जब तक आप किसी भी चीज को अपने आचरण में नहीं लाओगे तब तक आप दूसरे को नहीं कह सकते है की वो उसे अपने आचरण में लेकर आए शिष्य ने कहा जो भी हो कृपया आप मुझे एक मौका दे आप मुझ पर भरोसा रखें Buddha Best Motivational Stories

Buddha Best Motivational Stories

Buddha Best Motivational Stories – मैं सभी को अपने ज्ञान से प्रभावित कर सकता हूं मैं लोगों को ऐसी बातें बता सकता हूं जिससे उनके जीवन में शांति आएगी और वो शांतिपूर्ण अपना जीवन जी सकेंगे बुद्ध ने कहा अभी तुम तैयार नहीं हो जब तुम तैयार हो जाओगे मैं तुम्हें खुद सही मार्ग पर जाने के लिए कहूंगा शिष्य ने कहा क्यों बुद्ध आपने मुझे इन 6 वर्षों में इतना भी ज्ञान नहीं दिया जिससे मैं लोगों को प्रभावित कर सकूं बुद्ध ने कहा ठीक है तुम पूर्व दिशा की तरफ जाओ वहां तुम्हें एक गांव मिलेगा उससे तुम भिक्षा मांग कर लाओ | Buddha Best Motivational Stories

Buddha Best Motivational Stories

और वहां के लोगों को अपने ज्ञान से मदद करना कल सुबह तुम वहां अकेले जाना और शाम को आकर मुझे बताना तुमने कैसे वहां के लोगों की मदद की वह शिष्य ये सब सुनकर बेहद खुश हो गया और बुद्ध का आशीर्वाद लेकर चला गया और वह रात भर ज्ञान समेटता रहा और मन ही मन सोच रहा था कि मैं कल ऐसे ज्ञान की छाप छोडूंगा कि वहां के लोगों के साथ बुद्ध भी मुझसे प्रभावित हो जाएंगे सुबह उठकर ओ महात्मा बुद्ध को प्रणाम करने गया उन्हें प्रणाम कर वह पूर्व की तरफ निकल गया शाम को जब वह वापस आया तो बुद्ध ने देखा कि उस शिष्य के माथे पर चोट लगी है और खून बह रहा है बुद्ध ने उसे पट्टी की और पूछा तुम्हे यह चोट कैसे लगी – Buddha Best Motivational Stories

शिष्य ने कहा कि बुद्धि वहां के लोग बेहद दुष्ट हैं उन्हें जरा भी बुद्धि नहीं है मैं उस गांव में भिक्षा लेने गया पर किसी ने मुझे भिक्षा नहीं दी सब मुझे गालियां दे रहे थे एक व्यक्ति ने तो मुझे भी भिक्षा तो दी लेकिन नीचे फेंक कर और कहा इसे उठा लो मैंने उन्हें काफी समझाया लेकिन वह मेरी बात सुनने को तैयार ही नहीं थे उल्टा उन्होंने मेरे साथ हाथापाई की जिससे मुझे चोट लग गई हे बुद्धआप मुझे दूसरी जगह भेजें जहां के लोगों में बुद्धि हो इस तरह ना हो बुद्ध उसकी बात सुनकर मुस्कुराए और बोले कि अगर तुम्हें दूसरे गांव में भी ऐसे ही लोग मिले तब तुम क्या करोगे शिष्य ने कहा हे बुद्ध ऐसे लोगों को कोई ज्ञान नहीं दे सकता वह लोग अज्ञानी है उन्हें कौन समझाए बुद्ध ने कहा वह लोग अज्ञानी नहीं बल्कि ज्ञानी हैं Buddha Best Motivational Stories

Buddha Best Motivational Stories

उनके पास बहुत बुद्धि है परंतु उनके पास खुद का ज्ञान है अब अगर तुम किसी दूसरे के ज्ञान को चोट पहुँचाओगे तो वह कुछ तो कहेंगे ही तुम्हें ऐसे लोग हर जगह मिलेंगे तब तुम अपना ज्ञान उन्हें कैसे दोगे बुद्ध ने शिष्य को कहा कि आज तुम आराम करो कल शाम को मेरे पास आना शिष्य बुद्ध को प्रणाम करके चला गया अगली शाम जब वह वापस बुद्ध के पास आया तब वहां एक और बुध का शिष्य मौजूद था उनके हाथ में चोट लगी हुई थी बुद्ध ने उस शिष्य के हाथ पर चोट देख उस पर पट्टी की और उस शिष्य से पूछा कि तुम्हें यह चोट कैसे लगी Buddha Best Motivational Stories

Buddha Best Motivational Stories शिष्य ने कहा हे बुद्ध आपने पूर्व के एक गांव में मुझे जाने के लिए कहा था वही मुझे यह चोट लगी बुद्ध ने कहा वहां तुम्हारे साथ क्या-क्या हुआ तुम मुझे बताओ शिष्य ने कहा हे बुद्ध वहां पर मैंने सब से भिक्षा मांगी लेकिन किसी ने मुझे भिक्षा नहीं दी एक व्यक्ति जिसने भिक्षा दी थी उसने भी वह मुझे जमीन पर फेक कर दी और कहा उसे उठा लो मैंने चुपचाप उसे उठाकर अपने पात्र में रख लिया और उसे कल्याण का आशीर्वाद दिया तब उस व्यक्ति ने मुझसे कहा आप बड़े ही अजीब व्यक्ति हो मैं आपका अपमान कर रहा हूं और आप मुझे आशीर्वाद दे रहे हैं मैंने उनसे कहा कि आप धनि हैं आपने मुझे दान दिया है इसलिए मैं आपको आशीर्वाद दे रहा हूं फिर वहां से मैं आगे गया तो कुछ लोगों ने मुझे वहां से जाने के लिए कहा उन्होंने मुझे कुछ अपशब्द कहे और मुझ पर कुछ पत्थर फेंके Buddha Best Motivational Stories

Buddha Best Motivational Stories

जिससे मुझे चोट लग गई जब मैं वापस आ रहा था तब मैंने एक मां को रोते हुए देखा वह अपने बीमार बच्चे को लेकर चिंतित थी मैं तुरंत जंगल से जाकर उसके लिए जड़ी-बूटी ले आया लेकिन वहां के लोग मुझे जड़ी-बूटी देने नहीं दे रहे थे फिर मैंने उनसे विनती की कि वह मुझे उस बच्चे का इलाज करने दें उसके बाद वो जैसा कहेंगे मैं ठीक वैसा ही करूंगा फिर जिस व्यक्ति ने मुझे भिक्षा दी थी उसने गांव वालों को समझाया तब उन्होंने मुझे उस बच्चे को जड़ी-बूटी लगाने दी उसके बाद वह बच्चा ठीक हो गया फिर गांव वालों ने मुझसे अपने किए गए अभद्र व्यवहार के लिए क्षमा मांगी और मुझे धन्यवाद कहा फिर मैं वहां से वापस आ गया Buddha Best Motivational Stories

Buddha Best Motivational Stories हे बुद्ध आपसे एक विनती है उस गांव के लोग बहुत भोले भाले और सीधे हैं क्या मैं रोज उसी गांव में जाकर भिक्षा मांग सकता हूं ये सभी बात वो पहला शिष्य भी सुन रहा था उसने यह सुनते ही बुद्ध के चरणों में गिरकर कहा कि हे बुद्ध मैं समझ गया हूं कि अभी मैं उस लायक नहीं हुआ कि दूसरों को ज्ञान दे सकूं बुद्ध ने कहा हमें बाहर वैसे ही लोग दिखाई देते हैं जैसे हम भीतर से होते हैं जब तक हम स्वयं को नहीं बदलते तब तक हम किसी को भी नहीं बदल सकते खुद में परिवर्तन करना बेहद जरूरी है कोई भी बात बताने से पहले उसे आचरण में लाना बेहद जरूरी है क्योंकि आचरण में लाई हुई चीज को बताना समझाना बहुत आसान होता है और उसे लोग बेहद आसानी से अच्छे से समझ पाते हैं दोस्तों आपने क्या सीखा इस पोस्ट से जरूर बताएं Buddha Best Motivational Stories –

 

Leave a comment